कांग्रेस शासन काल की ऐतिहासिक राजनीतिक भूल थी


जौनपुर।  पीएम नरेंद्र मोदी के राजनीतिक इच्छाशक्ति व अमित शाह की अडिग संकल्प शक्ति के कारण केंद्र सरकार ने साहसिक निर्णय लेते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35-ए को समाप्त किया। यह कांग्रेस शासन काल की ऐतिहासिक राजनीतिक भूल थी, जिसको भाजपा ने समाप्त कर भूल को सुधारने का काम किया। इससे अनेक क्रांतिकारी एवं सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। यह बातें पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को टीडी कालेज के बलरामपुर हाल में आयोजित प्रबुद्धजनों की गोष्ठी में कही।
राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को नकारात्मक प्रभाव से मुक्त करने का कार्य हुआ है। काशी प्रांत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण भारतीय संसद द्वारा पारित जनकल्याणकारी कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे, जिस वजह से वहां का विकास प्रभावित था लेकिन अभी कानून जम्मू-कश्मीर लद्दाख में लागू होंगे और वहां का विकास निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। कार्यक्रम के उपरांत श्री सिन्हा ने चौकियां पहुंचकर दर्शन किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व सांसद डा.केपी सिंह, विधायक हरेंद्र सिंह, विधायक दिनेश चौधरी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर रामसिंह मौर्य, किरण श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अजीत प्रजापति, पंकज मिश्रा, रजनीश सिंह, सुनील सेठ, सुशील मिश्र, भूपेंद्र सिंह, धर्मपाल कनौजिया, अभय राय आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.अजय कुमार सिंह व आभार जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत :-
चंदवक(जौनपुर): पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का पतरही में मंडल अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बारिश के बीच भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाएं।
इस अवसर पर जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, राम आशीष सिंह, प्रमोद दीक्षित, लालमन सिंह, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6204906571830821175

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item