बढ़ी जुर्माने की राशि, नियम फिर भी दरकिनार
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_439.html
जौनपुर। यातायात नियमों को दरकिनार करने वालों पर शिकंजा कसने को लेकर एक सितंबर से जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोत्तरी की गई। इसके बावजूद लोग न तो हेलमेट का प्रयोग कर रहें है, और न ही सीट बेल्ट का। आलम यह है कि एंबुलेंस में जा रहे मरीजों को भी रास्ता नहीं मिलता। एआरटीओ व यातायात पुलिसकर्मियों ने चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों से किनारा कसने वालों पर जुर्माना किया। लगातार चल रहे अभियान से परेशान वाहन चालक अब सड़क की जगह गलियों के रास्ते आ जा रहे हैं। उक्त विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करते हुए वैद्य दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने की अपील की गयी है।