थाना समाधान दिवस तीन माह का रोस्टर जारी
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_443.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि थाना समाधान दिवस के रुप में आयोजित करने के विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये है, जिसके क्रम में जनपद जौनपुर के राजस्व विभाग के अधिकारियों का माह सितम्बर से नवम्बर तीन माह का रोस्टर जारी किया गया है जिसमें सितम्बर प्रथम शनिवार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जलालपुर, जफराबाद, तृतीय शनिवार सरपतहा, सुजानगंज, अक्टूबर में प्रथम शनिवार कोतवाली, लाइनबाजार, तृतीय शनिवार गौराबादशाहपुर, केराकत, नवम्बर में प्रथम शनिवार सिंगरामऊ, खेतासराय, तृतीय शनिवार केराकत, जलालपुर, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सितम्बर प्रथम शनिवार मीरगंज, बरसठी, तृतीय शनिवार, नेवढिया, मडियाहूं, अक्टूबर में प्रथम शनिवार खुटहन, मुंगराबादशाहपुर, तृतीय शनिवार बदलापुर, खुटहन, नवम्बर में प्रथम शनिवार सिकरारा, मछलीशहर, तृतीय शनिवार रामपुर, सुरेरी, नगर मजिस्टेªट सितम्बर प्रथम शनिवार लाइनबाजार, तृतीय शनिवार कोतवाली, अक्टूबर में प्रथम जफराबाद, तृतीय कोतवाली, नवम्बर में प्रथम लाइनबाजार, तृतीय जफराबाद, उपजिला मजिस्ट्रेट शाहगंज सितम्बर 2019 प्रथम शनिवार खुटहन, तृतीय शनिवार खेतासराय, अक्टूबर में प्रथम शनिवार शाहगंज तृतीय सरपतहा, नवम्बर में प्रथम शाहगंज, तृतीय सरपतहां, उपजिला मजिस्टेªट केराकत सितम्बर प्रथम शनिवार केराकत तृतीय शनिवार गौराबादशाहपुर, अक्टूबर प्रथम जलालपुर तृतीय चन्दवक, नवम्बर में प्रथम केराकत, तृतीय चन्दवक, उपजिला मजिस्टेªट सदर सितम्बर प्रथम शनिवार सरायख्वाजा तृतीय शनिवार सिकरारा, अक्टूबर में प्रथम बक्शा, तृतीय सिकरारा, नवम्बर में प्रथम शनिवार बक्शा, तृतीय सरायख्वाजा, उपजिला मजिस्टेªट बदलापुर सितम्बर प्रथम बदलापुर तृतीय शनिवार सिंगरामऊ, अक्टूबर में प्रथम शनिवार महराजगंज तृतीय सुजानगंज, नवम्बर में प्रथम बदलापुर तृतीय सुजानगंज, उपजिला मजिस्टेªट मछलीशहर सितम्बर प्रथम शनिवार मछलीशहर तृतीय शनिवार मुंगराबादशाहपुर, अक्टूबर में प्रथम मीरगंज, तृतीय पंवारा, नवम्बर प्रथम मीरगंज तृतीय मछलीशहर तथा उपजिला मजिस्टेªट मडियाहॅू सितम्बर 2019 प्रथम शनिवार मडियाहूं तृतीय शनिवार रामपुर, अक्टूबर में प्रथम बरसठी तृतीय सुरेरी, नवम्बर में प्रथम नेवढिया तृतीय शनिवार मडियाहूं में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक थाना समाधान दिवस में सम्बन्धित थाने में उपस्थित रहकर पुलिस विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में पक्षकारों की एक साथ सुनवाई कर पंचायती तरीके से अधिकतम समस्याओं का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करायेगें।