स्कूल जाने वाले शिक्षक प्रेरणा एप से खुश

जौनपुर। बेसिक परिषदीय स्कूलों के कर्मठ शिक्षक, शिक्षिकाएं प्रेरणा एप लांच होने से खुश हैं। उनका कहना है कि प्रेरणा एप का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो स्कूलों में कभी-कभार सिर्फ हाजिरी लगाने जाते हैं। प्रेरणा एप लागू होने से प्रतिदिन स्कूल तो जाना ही पड़ेगा। इससे बच्चों की शिक्षा का स्तर तो सुधरेगा ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। कुछ शिक्षक नेता भी अंदरखाने प्रेरणा एप के समर्थन में हैं मगर संगठन के विरोध को देखते हुए उन्होंने चुप्पी साध रखी है।  एक शिक्षक ने कहा कि सरकार ने प्रेरणा एप शुरू करके बहुत अच्छा काम किया है। इससे बच्चों की शिक्षा का स्तर तो सुधरेगा ही, साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। प्रेरणा एप लागू होने से कर्मठ शिक्षकों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। षिक्षक अनिल यादव ने कहा कि सरकार ने प्रेरणा एप लांच करके बहुत अच्छा काम किया है। जो राजनीति की आड़ में कई-कई दिन स्कूल से गायब रहते हैं, बच्चों को पढ़ाते नहीं। अब उनको भी समय पर आना पड़ेगा और बच्चों को भी पढ़ाना पड़ेगा।   प्रधानाध्यापक रमेश शुक्ला ने कहा कि प्रेरणा एप क्रांतिकारी कदम है। यह शिक्षा के क्षेत्र में सहयोगी व सुधारात्मक योजना के रूप में है तो स्वागत के योग्य हैं। हम इसका पूरा समर्थन करते हैं। इससे शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा । शिक्षिका सुनीता अग्रवाल ने कहा कि प्रेरणा एप लागू करके सरकार ने बच्चों के हित में बहुत ही सराहनीय काम किया है। बहुत सी शिक्षिकाएं व शिक्षक नेताओं से बेवजह डर रहे हैं और उनके दबाव में विरोध कर रहे हैं, इस मामले में मैं सरकार के पक्ष में हूं। शिक्षक राम आसरे ने कहा कि सांच को आंच कहीं नहीं है। अगर आप सच्चे हैं तो सरकार प्रेरणा एप क्या कुछ भी लागू कर ले, कर्मठ, जुझारू शिक्षक, शिक्षिकाओं पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। एप से अच्छा काम करने वालों की छवि निखरेगी। बेसिक शिक्षक संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि   प्रेरणा एप लागू होने से भ्रष्टाचार दूर नहीं होगा। बल्कि इससे शिक्षक पढ़ाई के बजाय मैसेज भेजने में ही उलझे रहेंगे।   गांवों में नेटवर्क की समस्या रहती है, जब मैसेज नहीं होंगे तो शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जाएगा। इसीलिए इस एप का विरोध किया जा रहा है।

Related

news 3186012249070237628

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item