धर्मापुर का ऐतिहासिक दंगल सोमवार को

 जौनपुर । हर वर्ष की भांति तीज के पावन पर्व पर धर्मापुर का ऐतिहासिक  दंगल सोमवार को आयोजित किया जायेगा।  ज्ञात हो कि  हर वर्ष धर्मापुर पोखरे पर ऐतिहासिक दंगल सैकड़ों साल पूर्व से लगता रहा है जो दो सितम्बर को है । दंगल की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस दंगल में आस पास के जनपदों  गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर ,वाराणसी, गोरखपुर बलिया, देवरिया अन्य जिलों से पहलवान आकर अपने अपने कला का प्रदर्शन करते हैं । बताते हैं कि  क्षेत्र का मशहूर अखाड़ा धर्मापुर में चलता है जिसके संरक्षक है और मड़ैया बाबा नन्हे सिंह के नाम से जाना जाता है । इस अखाड़े से   सैकड़ों की संख्या में बच्चे अब तक कुश्ती के बदौलत   पुलिस में रेलवे विभाग  और अन्य विभाग में जा चुके हैं ।   अपनी मिट्टी के लगाव के कारण वह भी अपने अपने विभाग से छुट्टियां लेकर इस दंगल में भाग लेने के लिए आ जाते है। दंगल में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है।

Related

news 5333555598473795078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item