मोहर्रम: मजलिसों औरं जूलूसों का सिलसिला शुरू

जौनपुर। इमामबाड़ा नाजिम अली खां मोहल्ला मण्डी नसीब खां में एक मोहर्रम 12 मोहर्रम तक 10 बजे दिन में आयोजित होने वाली मजलिसों की सिलसिले की रविवार को पहली मजलिस को   मेजर मोहम्मद अहमद असलम ने सम्बोधित किया। मजलिस के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये मुतवल्ली इमामबाड़ा नाजिम अली खां, मुर्तजा हसनैन खां एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष आठ मोहर्रम के एतिहासिक जूलूस की मजलिस ठीक 12 बजे दिन में प्रारम्भ कर दी जायेगी जिसमें सोजखानी एवं पेशखानी के बाद मजलिस को प्रख्यात खतीब एवं बैज्ञानिक डा. सैयद कलबे रजा नकवी गवालियर म.प्र. सम्बोधित करेगें। मजलिस की समाप्ति पर शबीहे दुलदुल एवं शबीहे गहवारा अली असगर अ.स. बरामद किया जायेगा। जूलूस में शहर की तमाम मातमी अंजुमने नौहा मातम करेगीं जूलूस इमामबाड़ा शेख इल्तेफात हुसैन निकट अटाला मस्जिद तक जायेगा। जहां पर इमामबाड़ा शेख इल्तेफात हुसैन से ताबूत बरामद होगा। उसके बाद जूलूस अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट के हमराह इमामबाड़ा नाजिम अली खां में वापस आकर समाप्त होगा। इमामबाड़ा शेख इल्तेफात हुसैन में आठ मोहर्रम के जूलूस के लिए स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी सैयद परवेज हसन ने अनुरोध किया की जूलूस को समय पर समाप्त करने में मुतवल्ली मुर्तजा खां एडवोकेट एवं इंतेजामिया कमेटी को सभी मातमी अंजुमने सहयोग दें। आज की मजलिस में शाहिद हुसैन खां उपाध्यक्ष इमामबाड़ा नाजिम अली खां वक्फ कमेटी मिर्जा मेराज रजा बेग नायब मुतवल्ली इमामबाड़ा नाजीम अली खां सदस्य सैयद असलम नकवी तथा टी एच खान, तालिब रजा शकील एडवोकेट उपाध्यक्ष हुसैनी फोरम इंडिया, ए एम डेजी, अफरोज हसन, तनवीर हसन खां, सैयद परवेज हसन, मीसम एवं अन्य मोमनीन उपस्थित थे।

Related

news 4978624188941212362

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item