चाकुओं के साथ ग्रामीणों ने दबोचा संदिग्ध ब्यक्ति
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_87.html
जौनपुर। बच्चा चोरों के अफवाहों को लेकर पुलिस कप्तान यह जन जागरूकता फैलाने में लगे है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय अगर किसी गाँव मे इस तरह का संदिग्ध आदमी या औरत दिखाई पड़े तो जनता कानून अपने हाथ मे न ले स्थानीय पुलिस या 100 नम्वर की पुलिस को सूचना दे पुलिस उक्त महिला या पुरुष से विधिक तरीके से छानबीन करेगी यदि ब्यकि संदिग्ध पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी अगर विक्षिप्त हुआ तो उसके परिजनों को सौंपा जाएगा या लावारिष हालत में इलाज हेतु मेन्टल अस्पताल पहुचाया जायेगा । कल बरसठी थाना क्षेत्र के पाली गाँव मे एक संदिग्ध ब्यक्ति लावारिस हालत में सड़क पर घूमते हुये मिला, जब सक होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरु किया तो अपना नाम पता इधर उधर बताने लगा जिससे ग्रामीणों का सक और गहराता चला गया उसके पास की बोरी को ग्रामीणों ने जब छीन कर खोला तो छह बडी धार दार चाकू, एक बाका ,एक कैची, एक ब्लेड, रुई और रस्सी तथा एक दवा का पॉकेट मिला जिसे देखते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए और ग्रामीणों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुये थाना प्रभारी बरसठी को मामले की सूचना दिया, थाना प्रभारी बरसठी खुद मौके पर पहुचकर उस संदिग्ध ब्यक्ति और उसके पास से बरामत समस्त अस्त्र शस्त्र के साथ थाना ले आये और कुछ समय पश्चात ही उसे रिहा कर दिये जब मामले की भनक मीडिया को लगी तो थाना प्रभारी द्वारा पूछने पर यह बताया गया की वह बिछिप्त था और उसके पास से मिले अस्त्र सस्त्र के बारे में पूछा गया तो बताये हसिया खुरपी थी , जैसे ही मीडियाकर्मियों ने प्राप्त साक्ष्य को दिखाया तो उनकी बोलती ही बंद हो गई जब इस मामले की जानकारी अपर पुलिसअधीक्षक ग्रामीण संजय राय के व्हाट्सप्प पर दे कर पूछा गया की क्या एक बिछिप्त ब्यक्ति अपने साथ अस्त्र शस्त्र लेकर अपने साथ चलेगा उन्होंने कहां मामला बिल्कुल संदिग्ध है यदि वह ब्यक्ति विच्छिप्त भी था तो अस्त्र शस्त्र साक्ष्यों के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इलाज के लिये स्पताल भेजना चाहिये था । यह बरसठी पुलिस की कर्तब्यों के प्रति घोर लापरवाही है यदि दोपहर तक उस ब्यक्ति की गिरफ्तारी बरसठी पुलिस द्वारा नही की जाती है तो बरसठी पुलिस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । पकड़े गये ब्यक्ति को लेकर क्षेत्र की जनता में भय ब्याप्त हो गया है और पुलिस की कार्य प्रणाली पर लोगो मे आक्रोश भी है ।