धूम धाम से मनाया गया तीज महोत्सव
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_52.html
जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति महिला शाखा द्वारा
तीज महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। जिसमे रूप सज्जा प्रतियोगिता में मोहिनी श्रीवास्तव प्रथम,
थाल सज्जा प्रतियोगिता में अनु स्मृति ने प्रथम स्थान तथा गीत प्रतियोगिता
में रोली श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में
श्रीमती किरन श्रीवास्तव , श्रीमती शर्मिला श्रीवास्तव , डॉ जान्हवी
श्रीवास्तव, एवम् पिंकी श्रीवास्तव रहीं , कार्यक्रम संयोजक डॉ जान्हवी
श्रीवास्तव, डॉ मधुलिका अस्थाना , श्रीमती रोली श्रीवास्तव, एवम्
ज्योति श्रीवास्तव रहीं , हमारी समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने बढ़ चढ़
कर प्रतिभाग किया। कोषाध्य्क्ष मृदुला, डॉ आकांक्षा, अनुपमा , अंशू, सुनीता जी, आदि सभी ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया ।