राजीव गांधी के जन्म पर आयोजित हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_63.html
जौनपुर। तिलक मैरेज लान पीलीकोठी में राजीव
गांधी जी के 75 वे जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का
आयोजन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया । तीन हजार से अधिक छात्र छात्राए
परीक्षा में सम्मिलित हुए । प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया अवसर
पर जनपद के कोऑर्डिनेटर सत्यवीर सिंह ने बताया कि राजीव गांधी जी ने
युवाओं के लिए जो सपना देखा था दुर्भाग्यवश वह सपना आज भी कुछ पूरा नहीं हो
पाया है। राजीव गांधी सूचना क्रांति के जनक थे जिन्होंने डिजिटल इंडिया
, कंप्यूटर, मोबाइल ,टेलीफोन ,21वीं सदी का सपना राजीव जी ने देखा था, हम
उनके सपनों को पूरा करने के लिए एकजुट होकर कड़ी मेहनत से संघर्ष करेंगे। सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस
परीक्षा का परिणाम 10 सितंबर तक आ जाएगा। इस अवसर पर तिलकधारी निषाद, शिखर द्विवेदी ,गौरव सिंह "सनी", सौरभ
शुक्ला, इंद्र मणि दुबे, बाबा यादव, जयमंगल यादव, प्रभात विक्रम सिंह, शेर
बहादुर सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, रामचन्द्र पांडेय, राजकुमार गुप्ता, ऋषि
केश सिंह, विशाल सिंह "हुकुम", पंकज सोनकर, राकेश मिश्रा सहित दर्जनों
कार्यकर्ता रहे।