अन्जुमन इंक्लाबे हुसैनी का चुनाव सम्पन्न

जौनपुर । गंगा जमुनी तहज़ीब एवं हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक अन्जुमन इंक्लाबे हुसैनी लालदारवाज़ा के आम चुनाव की बैठक जामिया इमाम जाफर सादिक के सभागार में रविवार को सम्पन्न हुई । अन्जुमन के संरक्षक सैय्यद हसन मेंहदी एवं पत्रकार आरिफ़ हुसैनी की देखरेख में सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमें सैय्यद नासिर हुसैन अध्यक्ष , अली रज़ा "राजेश" वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सादिक हुसैन , शब्बीर हुसैन  उपाध्यक्ष , मुशरान जाफ़री जनरल सेक्रेटरी , आज़ाद एवं तौकीर हुसैन बबलू को ज्वाइंट सेक्रेटरी , गुलाम हुसैन अफसर साहब ब्याज़ , आक़िफ़ हुसैनी कोषाध्यक्ष , रिज़वान हैदर , जैगम अली , अरमान , इकराम , मुन्ना को दस्ता सेक्रेटरी के पद पर चुना गया । बैठक में ये निर्णय लिया गया कि अन्जुमन इंक्लाबे हुसैनी की सहयोगी शाखा हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 5 मोहर्रम को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । साथ ही अन्जुमन के लोगो ने ये निर्णय लिया की अन्जुमन के जुलूसों को समय से उठा कर उसे सम्पन्न कराया जाए ताकि कोई असुविधा न हो । अन्जुमन के संरक्षक आरिफ़ हुसैनी ने कहा कि अन्जुमन इंक्लाबे हुसैनी विगत कई वर्षों से मोहर्रम के जुलूसो के साथ साथ सामाजिक और रचनात्मक कार्य कर के समाजसेवा कर रही है । मोहर्रम में भी जगह जगह सबील नज़रे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का आयोजन कर रही है । अन्जुमन के सदस्यों ने ज़िला अस्पताल में पचासों यूनिट रक्तदान कर बहुत लोगो की ज़िन्दगी बचाई है । 5 मोहर्रम को पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । आरिफ़ हुसैनी ने सभी मज़हबों मिल्लत के लोगो से अपील किया कि रक्तदान शिविर में स्वैक्षिक रक्तदान कर के पुण्य के भागीदार बने ।

Related

news 157397692221625139

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item