अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाहीः डीएम-एसपी

जौनपुर। जनपद में मोहर्रम का त्योहार चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाया जायेगा। उक्त त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के उद्देश्य से जिला शान्ति समिति की बैठक जिला मजिस्टेªट अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई एवं खुले में जानवरों से सम्बन्धित कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। साथ ही अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि त्योहार पर विद्युतापूर्ति की कोई समस्य उत्पन्न न होने पाये। राजस्व, विद्युत एवं नगर पालिका के एक-एक कर्मचारी की ड्यूटी कंट्रोल रूप में दो शिफ्टों में सुबह 8 बजे से लगायी जाय। इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत दी कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में आरक्षी अधीक्षक श्री ने कहा कि ताजिया जुलूस के दौरान 8 सिपाही सहित एक दरोगा रहेंगे। अराजकता फैलाने वालों को हिदायतनामा दी जाय। त्योहार के दौरान सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाय जिससे जनपदवासियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने जनपदवासियों से त्योहार को भाईचारे एवं शान्तिपूर्ण रूप से मनाये जाने की अपील किया। इस अवसर पर अपर आरक्षी अधीक्षक नगर अनिल पाण्डेय, देहात संजय राय, सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related

news 5920638384737515554

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item