अत्याचार खत्म करने के लिये खड़ा है क्षत्रिय महासभा युवा छात्र प्रकोष्ठः प्रशांत सिंह

जौनपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा छात्र प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को नगर के ओलन्दगंज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी आदर्श प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर प्रशांत सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छात्र प्रकोष्ठ क्षत्रियों के ऊपर हो रहे अत्याचार को खत्म करने एवं जरूरतमंदों को हरसम्भव मदद करने के लिये हमेशा तैयार रहता है। इसी क्रम में प्रदेश कार्यालय प्रभारी आदर्श प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग महाराणा प्रताप के वंशज हैं। महाराणा प्रताप सदैव क्षत्रियों के लिये लड़े हैं। क्षत्रिय समाज की मदद में हमेशा अग्रणी के साथ राष्ट्र निर्माण में भी अहम योगदान रहा है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छात्र प्रकोष्ठ हमेशा उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर काम करता है। इसी दौरान मण्डल कार्यकरिणी की घोषणा की गयी। घोषणा के अनुसार आशीष सिंह मण्डल सचिव वाराणसी, आकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष, सौरभ सिंह जिला उपाध्यक्ष, विक्रांत सिंह जिला महासचिव जौनपुर चुने गये। तत्पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया तो उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर महासभा से जुड़े तमाम लोगों की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन आशीष सिंह ने किया।

Related

news 8700129574650065249

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item