वाहनों से साउंड व बैटरी निकाल रहे दो सिपाहियों का वीडियो वायरल

 जौनपुर।  हादसे के बाद पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए वाहनों से साउंड व बैटरी निकाल रहे दो सिपाहियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की खासी किरकिरी हो रही है। यह वीडियो जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष अफजल ने सोशल साइट पर वायरल किया है। सीओ शाहगंज ने प्रकरण से अनभिज्ञता जताते हुए कहाकि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खन सराय में शुक्रवार की रात बाइक व मारुति वैन की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार एराकियाना मुहल्ला निवासी प्रतीक व उसका साथी प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन सड़क किनारे खड़े थे। दूसरे दिन शनिवार की रात कोतवाली में तैनात बाइक सवार दो पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक की बैटरी व मारुति वैन का बैटरी और साउंड सिस्टम स्पीकर निकालकर ले जाने लगे। इसी बीच जन कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष अफजल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों की करतूत की मोबाइल फोन में वीडियो रिकार्डिंग कर ली। इसे लेकर पुलिसकर्मियों व अफजल के बीच कहासुनी भी हुई। अफजल ने सोशल साइट पर वीडियो वायरल कर दिया। इसके साथ ही पुलिस महकमे की किरकिरी होने लगी। इस बारे में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 3300146506865214157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item