पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
पीड़िता के अनुसार करीब दो माह वह घर में अकेली थी। उसी समय पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी की आपबीती सुनने के बाद उसके स्वजनों ने शिकायत की तो आरोपित युवक के परिजनों ने लोकलाज का हवाला देते हुए खामोश रहने और दोनों की शादी करा देने की बात कही। आरोपित युवक और पीड़िता को उन्होंने भदोही जिले के असनाव गांव में रहने भेज दिया। वहां कई दिनों दोनों साथ रहे। अचानक एक दिन आरोपित युवक पीड़िता को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया। पीड़िता के स्वजनों ने आरोपित के घर पहुंच कर शादी करने की बात कही तो वे मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़िता ने रविवार की सुबह थाने में तहरीर दी। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष श्याम दास वर्मा ने कहा कि आरंभिक जांच में पता चला कि दोनों का पूर्व में ही निकाह हो चुका है। आपसी विवाद में किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

Related

news 1927089655650981000

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item