प्रधान के भतीजे को हमलावरों ने पीटकर कर दिया घायल

जौनपुर।  महराजगंज थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर गांव में फार्म हाउस में सो रहे ग्राम प्रधान के भतीजे को हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया और बेहोशी की हालत में खेत में फेंककर भाग गए। वह रात भर खेत में पड़ा रहा। रविवार की सुबह स्वजनों ने उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
बहोरिकपुर गांव की प्रधान प्रीति डब्बू सिंह का पोल्ट्री फार्म हाउस घर से करीब 400 मीटर दूर दक्षिण बंधवा मार्ग पर है। रखवाली के लिए ग्राम प्रधान का भतीजा आदित्य कुमार सिंह (19) फार्म हाउस पर सोया था। शनिवार की रात बदमाशों ने फार्म हाउस पर पहुंचकर कुछ मुर्गे-मुर्गियां उठा लिया। प्रतिरोध करने पर आदित्य कुमार सिंह को पकड़कर सड़क की ओर ले गए। उसे पीटकर बेहोश करने के बाद धान के खेत में फेंककर भाग गए। आदित्य सिंह रात भर खेत में पड़ा रहा। रविवार की सुबह स्वजन उसे ढूंढते हुए धान के खेत में पहुंचे तो बेहोश पड़ा पाया। घायल आदित्य को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में ले जाकर भर्ती कराया। आदित्य कुमार सिंह की तहरीर पर सुजानगंज थाना क्षेत्र के बर्जी गांव निवासी अजय कुमार सिंह, शुभम शुक्ला व तीन अज्ञात के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 5972814322405838507

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item