किसानों ने छुट्टा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में किया बन्द
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_266.html
जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव में छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने
प्राथमिक विद्यालय में सभी पशुओं को बंद करके गेट पर ताला लगा दिया। लगभग
50 पशुओं को बंद किया गया है जिसकी जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी सदर सत्य
प्रकाश, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह
क्षेत्राधिकारी नगर सुशील सिंह सहित जफराबाद पुलिस मौके पर पहुंच गये। किसी
तरह समझाने-बुझाने के बाद मामला शान्त हुआ जिसके बाद पशुओं को पिकअप से
इमलो स्थित पशु आश्रय केन्द्र भेजा गया। बता दें कि उक्त गांव के सैकड़ों
किसान पिछले कई महीनों से छुट्टा पशुओं से परेशान हैं जिसको लेकर
ग्रामवासियों ने उपरोक्त कार्य किया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी
निरीक्षक जफराबाद मधुप सिंह ने बताया कि पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में
बंद किये जाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।