पाल एकता मंच ने मेधावी स्वजातीय बच्चों को किया सम्मानित

जौनपुर। नगर के जगदीशपुर में पाल एकता मंच ने जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, सुल्तानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद से आये उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय प्रताप पाल ने किया जहां मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश पाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुल्तानपुर, आरसी पाल असिस्टेंट रजिस्ट्रार यूनिवर्सिटी लखनऊ, प्रदीप पाल ट्रेजरर आफिसर लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि डा. देवेन्द्र पाल, डा. जय प्रकाश पाल, डा. लालचन्द्र पाल, डा. सुरेश पाल, डा. लक्ष्मी पाल, डा. रवि पाल, डा. अवधनाथ पाल, डा. प्रदीप पाल, डा. रमेश पाल, डा. राधेश्याम पाल रहे। मंचासीन अतिथियों द्वारा राजमाता अहिल्या देवी होकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम शुरू हुआ जिसके बाद आयोजन समिति ने अतिथियों को जौनपुर के इतिहास से जुड़े शील्ड एवं तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा जौनपुर कमेटी को सम्मानित किया गया। इसके बाद पाल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अच्छे लाल पाल ने मंच के कार्य और उद्देश्य से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। इस दौरान जौनपुर के अलावा अन्य जनपदों के 80 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जिसके बाद डा. लालचन्द, डा. जय प्रकाश पाल, डा. अवधनाथ पाल, पुष्पा पाल शिक्षिका सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर धीरज पाल, शिव प्रताप सिंह बघेल, मनोज पाल, अनिल पाल, सुनील कुमार, डा. प्रदीप पाल, डा. लालचन्द पाल, डा. आरएम पाल, डा. ज्ञानेन्द्र पाल, डा. आरडी पाल, डा. राधेश्याम पाल, हौसला प्रसाद पाल, सियाराम पाल, डा. राम दयाल पाल, रामकृष्ण पाल, लाल प्रकाश पाल, शिवशंकर पाल, लाल बहादुर पाल, श्यामजीत पाल, रामदयाल पाल, सतीश पाल, रिंकू पाल, राहुल पाल, राजकेश्वर पाल सहित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज पाल ने किया। अन्त में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन पाल ने सभी के प्रति आभार जताया जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related

news 5673549337828898620

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item