नोडल अधिकारी 25 को करेगें कानून व्यवस्था की समीक्षा

जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि नोडल अधिकारी के0 रविन्द नायक, सचिव एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा 25 नवम्बर  एवं 26 नवम्बर   को जनपद भ्रमण कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगी। 25 नवम्बर को 04.30 से 08.00 बजे तक जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक, 08.00 से 09.00 बजे तक ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, 26 नवम्बर  ग्रामीण भ्रमण, कार्यालयों का निरीक्षण एवं निर्माणधीन परियोजनाओं का निरीक्षण। प्रातः 09.30 से 10.00 बजे तक राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज का निरीक्षण। प्रातः 10.30 से 11.00 बजे तक निर्माणाधीन गौआश्रय केन्द्र सरौन्ी पूरब पट्टीध्संासद आदर्श ग्राम सरौनी पूरब पट्टी पेयजल योजना विकास खण्ड केराकत का निरीक्षण। प्रातः 11.20 से 12.00 बजे तक थाना केराकतध्तहसील केराकत का निरीक्षण। अपरान्ह 12.15 से 01.00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, केराकतध्विकास खण्ड केराकत का निरीक्षण, 01.00 से 02.00 बजे तक लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में भोजन एवं विश्राम। 02.30 से 04.00 बजे तक मुख्यमंत्री समग्र ग्राम बेहड़ा विकास खण्ड केराकत में भ्रमण एवं चैपाल करेंगे।

Related

news 3557725516564667079

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item