व्यापारी पोर्टल पर सही करा ले मोबाइल नम्बर
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_261.html
जौनपुर । डिप्टी कमिश्नर (प्र0) वाणिज्य कर, अरविन्द कुमार दोहरे ने जीएसटी धारक व्यापारियों को अवगत कराया है कि जी0एस0टी0 व्यवस्था पूर्णतः आंनलाइन है। व्यापरी को कार्यालय में न बुलाकर समस्त सूचनाएं, जीएसटी पंजीयनध्माईग्रेशन के समय व्यापारी द्वारा जीएसटी पोर्टल पर अंकित मोबाइल नम्बरध्ई-मेल आईडी पर दी जाती है एवं पोर्टल पर ही व्यापारी के जवाब की आवश्यकता होती है, परन्तु जांच में पाया गया कि पोर्टल पर अधिकांश व्यापारियों के मोबाइल नम्बर व ई-मेल नम्बर उनके न होकर किसी अन्य के है, जिसके कारण व्यापारियों को आवश्यक सूचनाए नही मिल पाती है तथा सूचना न मिल पाने से अनावश्यक व्यापारी को परेशानी हो सकती है। उन्होंने प्रत्येक जीएसटी धारक व्यापारी से आग्रह किया है कि वे अपना व्यक्तिगत ध्यान देकर अपना मोबाइल नम्बर व ई-मेल आई0डी0 जांच लें तथा यदि पोर्टल पर गलत अंकित है, तो अपना सही मोबाइल नम्बर व ई-मेल अंकित करते हुए प्रार्थना पत्र एवं पैन तथा आधार की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति कार्यालय में दे, जिससे आपका मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी संशोधित किया जा सके।