ऋण वितरण कैम्प अब 23 को
https://www.shirazehind.com/2019/11/23_22.html
जौनपुर । उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मयाराम सरोज ने बताया कि जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवा एवं युवतियों को रोजगार सृजन करने हेतु विभाग द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत जनपद में 21 नवम्बर को होने वाला ऋण वितरण कैम्प अब 23 नवम्बर को स्थान-जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, जगदीशपट्टी, जौनपुर के प्रांगण में वृहद ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के बेरोजगार युवा एवं युवतियॉ निःशुल्क आवेदन-पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सुबिधा का लाभ उठायें।