समाधान योजना में माफ होगा व्याज

जौनपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0 सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोड जौनपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 1995-95 से 1997-98 तक सीबी0सी0 योजना अन्तर्गत विभाग के माध्यम से सीधे जो ऋण वितरित किये गये है, के क्रम में मुख्यालय खादी ग्रामोद्योग विभाग लखनऊ द्वारा निर्देश दिया गया है कि वितरित ऋण के सापेक्ष जो वर्तमान में उद्यमियों के ऊपर मूलधन की धनराशि अवशेष है, को एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत जमा किये जाने पर लगने वाले  दण्ड ब्याज माफ किया जायेगा। वर्षो में लिये गये ऋण के उद्यमियों को अवगत कराया जाता है कि 15 अक्टूबर से 15 जनवरी 2020 तक वर्तमान में अवशेष मूलधन एक मुश्त समाधान योजनान्तर्गत जमा करते हुए ब्याज माफी का लाभ उठा सकते है। विशेष जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड मतापुर जगदीशपट्टी जौनपुर मो0 नम्बर 7407410828, 9415686881, 9919519943 एवं फोन नम्बर 05452-260719 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related

news 2931424148685294330

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item