मास्टर गेम्स में जौनपुर का दबदबा , राकेश यादव ने दो गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल किया हासिल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश मास्टर गेम एसोसिएशन की ओर से बीएचयू में आयोजित यूपी मास्टर गेम्स में जौनपुर के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है ।
अलग-अलग खेलों में जौनपुर के राकेश यादव ने दो गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल हासिल किया है। राकेश को 110 मीटर हर्डल दौड़ मे और बैडमिंटन मिक्स डबल्स में गोल्ड मिला है। जबकि लांग जंप और ट्रिपल जंप में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया।
राकेश यादव बक्शा विकासखंड के देवरिया गांव के निवासी हैं और सुइथा कला विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कोटिया में व्यायाम शिक्षक हैं । वह मास्टर गेम एसोसिएशन के जिला सचिव भी हैं  ।
डॉक्टर नरेंद्र यादव को सिंगल लाल टेनिस में सिल्वर और डॉक्टर नरेंद्र यादव व प्रशांत सिंह को डबल लाल टेनिस में गोल्ड मेडल मिला है। इनके अलावा बाबा मौर्य को बैडमिंटन सिंगल में गोल्ड व जैनू राम ने बैडमिंटन डबल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया। दो दिवसीय मास्टर गेम प्रतियोगिता का आयोजन बीएचयू के एमपी थिएटर ग्राउंड पर 22 व 23 नवंबर को आयोजित था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 500  खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । जिसमें एथलेटिक्स बालीवाल बास्केटबॉल समेत 13 खेल शामिल किए गए थे।

Related

news 6340925791290138125

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item