रहस्यमय परिस्थितियों में बाबा गायब,अपहरण की आशंका
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_376.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र समसपुर खपरहां गांव में एक आश्रम से
बाबा रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए , बाबा का अपहरण की आशंका जताते हुए ग्रामीण मौके पर पहुंच कर
आक्रोश जताने लगे। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल
में जुट गई है। जबकि जानकारी होने के बाद ग्रामीणों का जमावड़ा भी मंदिर
परिसर में होने लगा है, लोगों के अनुसार संदिग्ध तौर पर बाबा लापता हो गए
हैं।
गांव में दुर्गा माता के मंदिर पर संत बाबा रामदास की कुटी
बनी हुई है, बाबा मूलतः गोवा के रहने वाले थे लेकिन बाल्यकाल में वह समसपुर
खपरहां गांव आए और पचास वर्षों से यहीं रह रहे थे। ग्रामीण जयप्रकाश सिंह,
भानुप्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात को एक अज्ञात बोलेरो आई थी,
बोलेरो के पहिए का मौके पर निशान भी बना हुआ है। रात को कोई भांप नहीं सका
कि आखिर बाबा की कुटी पर क्या हुआ। ग्रामीण सुबह अगल-बगल खेत- खलिहान में
खोजबीन किया लेकिन पता ना लग सका।