एसपी ने दो लापरवाह कास्टेबलो को किया निलम्बित
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_656.html
जौनपुर ।पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की देर रात राजकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता बरतने वाले मु0आ0 शमीम अहमद व आरक्षी जय प्रकाश राम के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई।
दिनांक 16.11.19 को कस्बा बदलापुर थाना बदलापुर में मु0आरक्षी शमीम अहमद व आरक्षी जय प्रकाश राम की कोबरा ड्यूटी लगायी गयी थी, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर द्वारा रात्रि में ड्यूटी चेक किया गया तो दोनों कोबरा ड्यूटी में न जाकर बैरक से निकलते हुए पाये गये। ड्यूटी में न जाने के परिणामस्वरुप कस्बा बदलापुर में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी की घटना घटित हो गयी, यदि उक्त दोनों कोबरा ड्यूटी पर तत्पर होते तो चोरी की घटना घटित नही होती। इनके द्वारा राजकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता बरतने के लिये मु0आ0 शमीम अहमद व आरक्षी जय प्रकाश राम को निलम्बित किया गया है।