ईओ मेरे छवि धूमिल करने के लिए लिखाई झूठी रिपोर्ट: दिनेश टण्डन

जौनपुर। ईओ नगर पलिका द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के पति दिनेश टण्डन समेत आधा दर्जन सभासदो व एक लिपिक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद जिले की राजनीति गरमा गयी है। उधर यह खबर मिलते ही धरनारत सभासदो का आक्रोश बढ़ गया।  आज सभी सभासदो ने काली पट्टी बांधकर जोरदार धरना प्रर्दशन किया। इस मामले में आरोपी बनाये गये दिनेश टण्डन से बातचीत किया गया तो उन्होने बताया  िकइस बवाल से मेरा दूर दूर का नाता नही है। जब से मेरा कार्यकाल समाप्त हुआ है उसके बाद से मैने कभी भी नगर पालिका नही गया न ही जलकल विभाग की तरफ देखा। रही बात आठ नवम्बर की बैठक की उस दिन वे बैठक के पूर्व ही ईओ व्हाट्सएप्प पर दो दिन की छुट्टी लेकर अपनी मां का इलाज कराने चले गये थे उन्होने इसी सूचना जिलाधिकारी को भी दिया था। बैठक एसडीएम की मौजूदगी में हुई थी जिसमें 33 सभासदो ने ईओ को कार्य मुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया था। जब वे आठ व नौ तारीख को छुट्टी पर थे उनके साथ कब बदसलूकी हुई। ऐसे में वे मेरी छवि को धूमिल करने के लिए झूठा केस दर्ज कराया है।
मालूम हो कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने नगर कोतवाली में एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि पालिकाध्यक्ष के पति दिनेश टण्डन के इशारे पर साजिश के तहत बोर्ड की बैठक आठ नवम्बर को कार्यवृत्ति के बिना एजेण्डे के कुछ दबंग सभासदगणो दीपक जायसवाल,जगदीश मौर्या,सतीश त्यागी,संतोष मौर्या ,नंदलाल यादव,हसीन बबलू व अन्य द्वारा मुझे अधिशासी अधिकारी को अनाधिकार पूर्वक कार्यमुक्त करने का फर्जी अवैधानिक कृत्य कूट रचना कर कार्यवित्त में लिख दिया है तथा मुझे अधिशासी अधिकारी को जनहित व शासकीय कार्या को करने में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। इन लोगो ने आठ नवम्बरको मेरे चेम्बर में ताला बंद कर दिया है और सरकारी वाहन भी खड़ा कराकर चाभी ले लिया गया है। अध्यक्ष पति व उक्त सभासदो द्वारा निरंतर अपमानित व भयभीत और उत्पीड़न किया जा रहा है। धमकी दिया जा रहा है कि यदि मै कार्यालय आया तो आगजनी करके माहौल खराब कर दिया जायेगा।
ईओ की तहरीर पर धारा 147, 353 , 467,468, 448, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश किया जा रहा है ।

Related

news 1525139149792199670

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item