देश का हर बच्चा बने अच्छा नागरिक: आशीष श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_377.html
जौनपुर। जिला समन्यवक सामुदायिक सह भागिता आशीष श्रीवास्तव ने आज सिरकोनी ब्लाक के रामनगर भड़सरा प्राथमिक विद्यालय के 136 बच्चो को स्वेटर वितरित किया। स्वेटर मिलते ही बच्चो के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओ को निःशुल्क स्वेटर,डेªस,किताब,जूता मोजा एंव बैग वितरित कर रही है। इसका उद्देश्य है कि देश हर बच्चा शिक्षित होकर भविष्य में देश की तरक्की अपनी भागीदारी करें। उन्होने उपस्थित बच्चो को प्रतिदिन नहाकर ड्रेस साफ पहनकर प्रतिदिन स्कूल आने को कहा और अपने दोस्तो को भी प्रतिदिन स्कूल आने के लिए नसीहत दिया साथ ही शिक्षको को प्रति माह प्रथम बुधवार को होने वाली एसएमसी की बैठक करके रणनीति पर चर्चा करने को कहा विशेष रूप से बच्चो का उपस्थिति,शैक्षणिक गुणवक्ता में सुधार और अभिभावको की उपस्थिति पर जोर देने का निर्देश दिया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह,अध्यापिका वंदना सिंह,आरती सिंह,मनोरमा पाल उपस्थित रही।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह,अध्यापिका वंदना सिंह,आरती सिंह,मनोरमा पाल उपस्थित रही।