98 यूपी बटालियन के जवानों ने मनाया एनसीसी दिवस
https://www.shirazehind.com/2019/11/98.html
जौनपुर। 98 यू.पी.
बटालियन एनसीसी के बैनर तले रविवार को नगर के टीडीपीजी कालेज में एनसीसी
दिवस मनाया गया। यह आयोजन कर्नल परमदीप सिंह के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम में आयोजित परेड में कैडेट्स द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।
साथ ही कैडेट्स को अच्छे नागरिक बनाने की दिशा में एनसीसी के योगदान एवं
अनुशासित जीवन के लिये अतिथियों ने प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में कैडेट्स
को पौधरोपण के महत्व, डिजिटल ट्रांजेक्शन, नारी सम्मान, दहेज जैसी कुप्रथा
से अवगत कराया गया। तत्पश्चात् मेजर पीपी सिंह द्वारा कैडेटों की सलामी ली
गयी। इस अवसर पर कैप्टन रजनीश सिंह, सूबेदार मेजर अंसारी, बीएचएम गोपाल
थापा, हवलदार संजय कुमार, सीनियर अण्डर आफिसर सुमित कुमार, हिमांशु सहित
तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।