अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_756.html
जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव
के आवास पर रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निलमडी
श्रीवास्तव व संचालन जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने
की ।बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा किया गया एवं अखिल भारतीय
कायस्थ महासभा के सरंक्षक बजरंग प्रशाद श्रीवास्तव द्वारा लिखी दो पुस्तक
कविता संग्रह स्म्रति एव गीत संग्रह साधना का विमोचन 1 दिसम्बर दिन रविवार
को 12 बजे दिन में पूजा पैलेस मतापुर में किया जाएगा । उक्त समारोह के
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद सिंह
साहित्यकार व प्राचार्य तिलकधारी महाविद्यालय एव समारोह की अध्यक्षता
कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव जी करेंगे । कार्यक्रम को
सफल बनाने को लेकर गहन चर्चा की गई व निर्णय हुआ कि पुस्तक विमोचन मे सभी
समाज के सभ्रांत नागरिको को आमंत्रित किया जाएगा ।कार्यक्रम में हास्य
कलाकार द्वारा कविता प्रस्तुत की जाएगी । सर्व सम्मत से कार्यक्रम के
सयोंजक पंकज श्रीवास्तव हैप्पी बनाये गए । कार्यक्रम में उपस्थित जिला
संगठन महासचिव ई0 अमित श्रीवास्तव ,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, अंकित
श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, महिला जिला अध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव ,
अभिषेक श्रीवास्तव , आलोक श्रीवास्तव ,मनीष आस्थाना, डॉ बृजेश श्रीवास्तव ,
राजेश श्रीवास्तव , सौरभ श्रीवास्तव , सिंम्पू श्रीवास्तव , सुलभ
श्रीवास्तव , अर्पित आंनद श्रीवास्तव , डॉ उमाकांत श्रीवास्तव , अनुपम
श्रीवास्तव , आतिश श्रीवास्तव , अरुण कुमार श्रीवास्तव , अमित श्रीवास्तव ,
अमित श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे ।आभार जिला संगठन सचिव विश्व प्रकाश
श्रीवास्तव दीपक ने किया ।