सदस्यता अभियान चलाया
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_591.html
जौनपुर । रुहट्टा
उमरपुर जौनपुर में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान पार्टी के वरिष्ठ साथी
अनुराग मणि त्रिपाठी व बंटी अग्रहरी जी के नेतृत्व में चलाया गया,
जिसमें दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता अभियान में आम
आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्र,आम आदमी पार्टी के जिला
अध्यक्ष राजेश अस्थाना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों
के साथ बैठक की व सदस्यता अभियान चलाया।
इस अवसर पर
अनुराग मणि त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों को केजरीवाल जी व दिल्ली सरकार
द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से बताया और समझाया कि उत्तर
प्रदेश की सरकार और दिल्ली की सरकार में क्या अंतर है ? उन्होंने सवाल
खड़ा किया कि जब दिल्ली में केजरीवाल की सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त में
बिजली दे सकती है, तो उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब किसानों को ₹6 यूनिट
बिजली क्यों दे रही है? दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों को
प्राइवेट से बेहतर बना दिया है , जबकि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों
में बच्चे मिड डे मील योजना में नमक रोटी खाने व जमीन पर टाट-पट्टी पर
बैठने के लिए मजबूर हो रहे हैं? जहां एक ओर दिल्ली की सरकार मोहल्ला
क्लीनिक के माध्यम से दिल्ली के लोगों का मुफ्त में इलाज कर रही है,
दवाइयां फ्री में दे रही है ,जांच फ्री में कर रही है, वहीं दूसरी तरफ
उत्तर प्रदेश की सरकार सरकारी अस्पतालों में दवाइयां तक मुहैया नहीं करा पा
रही है ,आखिर क्यों? इस अवसर पर बंटी अग्रहरी ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश
में आम आदमी पार्टी मजबूती से सरकार में आती है तो उत्तर प्रदेश का
कायाकल्प होगा और उत्तर प्रदेश भारत के सबसे सशक्त प्रदेश में से एक बनेगा।
उत्तर प्रदेश की जनता को सपा बसपा भाजपा सभी ने छला है कांग्रेसका कोई
वजूद नहीं है दिल्ली सरकार के कामों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के लिए
अरविंद केजरीवाल ही एकमात्र विकल्प रह गए हैं।