प्राथमिक शिक्षक संघ ने विजेता बच्चों को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_120.html
जौनपुर। उत्तर
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने जिलास्तरीय क्रीड़ा
प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल महराजगंज के बच्चों को समूह गान, पीटी एवं
विशेष प्रदर्शन की स्पर्धा में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने पर मेडल
पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल यादव
एवं मंत्री डा. भानु प्रताप राव ने सभी विजेता बच्चों को मण्डल एवं प्रदेश
स्तर पर होने वाली आगामी रैली में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान लाने हेतु
अभिप्रेरित किया। साथ ही जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि महराजगंज के
बच्चों द्वारा किये गये सराहनीय प्रयास से हम सब अभिभूत हैं। इसी क्रम में
कोषाध्यक्ष कप्तान ने बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुये प्रदेश में किसी भी
स्पर्धा में प्रथम स्थान लाने पर 5 हजार रूपये पारितोषिक की घोषणा किया। इस
अवसर पर राय साहब यादव, उमानाथ यादव, राम सबद, ओम प्रकाश यादव, महेन्द्र
प्रसाद, अभिषेक मिश्र, जंग बहादुर यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, बच्चे
आदि मौजूद रहे।