मौत को दावत दे रहे पक्की सड़क पर बने दर्जनों गड्ढे

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ओईना ग्रामसभा के नहर पर डेगुरपुर से कुशियां बाजार तक बनी पक्की सड़क पर दर्जनों गड्ढे हो गये हैं जो दुर्घटना की बात तो दूर, मौत को निमंत्रण दे रहे हैं। बता दें कि उक्त सड़क के बने लगभग दो माह हुये हैं लेकिन गड्ढे होने से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो यदि रात्रि में लोग अपनी गाड़ी से निकले तो पास लेते वक्त तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। संभलकर न चलाया जाय तो तो वाहन सहित लोग गड्ढे के अन्दर चले जायेंगे। वहीं विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके चलते आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि इधर न शासन और न ही प्रशासन का ध्यान जा रहा है। कुल मिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि सम्बन्धित विभाग के अलावा शासन-प्रशासन भी मौन हो गया है। क्षेत्र के समाजसेवी बेदी राम, अमरजीत प्रधान, प्रमोद दुबे प्रबंधक सहित तमाम लोगों ने शासन-प्रशासन को कोसते हुये उक्त मार्ग को जनहित को देखते हुये अविलम्ब ठीक कराने की मांग किया है।

Related

news 17201515235093970

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item