सिपाह में हुआ जलसा सीरत-उन-नबी का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_193.html
जौनपुर। नगर के सिपाह में 23
रवीअव्वल पर जलसा सीरत उन नबी का आयोजन हुआ जहां न्यू कादम्बरी संस्था
द्वारा शामिल सभी अंजुमनों एवं अखाड़ों के स्वागत के लिये स्टाल लगाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा पूजा महसमिति के पूर्व अध्यक्ष
निखिलेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अरशद कुरैशी
रहे। इस दौरान संस्था के लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया
जिसके बाद अथितिद्वय ने सभी को पुरस्कार वितरित करते हुये कहा कि जौनपुर
की गंगा-जमुनी तहजीब की अपने आपमें मिसाल है। भाईचारा एवं सद्भाव को बचाये
रखना हम सबकी जिम्मेदारी है जिससे समाज में अमन-चैन बना रहे। इस मौके पर
मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत शैलेष यदुवंशी ने किया। इस अवसर पर शमीम
अहमद, अमन गुप्ता, अरूण मिश्रा, राजू यादव, गौतम यादव, सच्चू गुप्ता, सचिन
गुप्ता, जबीउल्लाह अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन
शैलेष यदुवंशी ने किया।