सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चे होंगे पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_206.html
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से छात्रों का बौद्धिक स्तर
जानने के लिए शुक्रवार को जिले के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों
में परीक्षा आयोजित की गई है। इसमें 1.46 लाख बच्चे हिस्सा लेंगे। लर्निंग
आउट कम परीक्षा में कक्षा पांच से आठ तक के छात्र शामिल होंगे। सर्वोच्च
अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि लर्निंग आउट कम परीक्षा बच्चों का अधिगम स्तर जानने के लिए कराई जा रही है। इसमें कक्षा पांच, छह, सात व आठ के छात्रों को हिस्सा लेना है। ऐसे में सभी प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसका आयोजन किया गया है। परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक होगी। सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना होगा। इसमें बेहतर अंक पाने वाले छात्रों को परिणाम आने के बाद पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए सभी बीएसए व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि लर्निंग आउट कम परीक्षा बच्चों का अधिगम स्तर जानने के लिए कराई जा रही है। इसमें कक्षा पांच, छह, सात व आठ के छात्रों को हिस्सा लेना है। ऐसे में सभी प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसका आयोजन किया गया है। परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक होगी। सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना होगा। इसमें बेहतर अंक पाने वाले छात्रों को परिणाम आने के बाद पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए सभी बीएसए व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।