आठ एडीओ पंचायत व दस सचिवों पर लटकी तलवार

जौनपुर। अपूर्ण डिजिटल सिग्नेचर व शौचालय निर्माण में बरती जा रही उदासीनता को लेकर सीडीओ ने आठ एडीओ पंचायत व दस सचिवों पर कार्रवाई की है। सीडीओ ने 31 अक्टूबर को बैठक कर एडीओ पंचायत व सचिवों को कार्य पूरा करने को लेकर दो दिन का समय दिया था, जिसे किसी ने पूरा नहीं किया। पांच नवंबर को दोबारा समीक्षा के दौरान सौंपे गए कार्यों में किसी प्रकार की प्रगति नहीं मिली, जिससे नाराज सीडीओ ने यह कार्रवाई की। इससे संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।  
ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता के लिहाज से सचिवों व प्रधानों का डिजिटल सिग्नेचर कराया जा रहा है। नए नियम के तहत प्रधान गांव में कराने वाले विकास कार्यों का खर्च कैश के रूप में नहीं कर सकते। किसी भी फर्म को चेक से दिया जाएगा। इसके लिए सचिवों को निर्देशित कर दिया गया था कि वह अपना-अपना डिजिटल सिग्नेचर जरूर बनवा लें। बावजूद इसके उदासीनता बरती गई। इसके अलावा तमाम ब्लाकों में शौचालयों का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। यह हाल तब है जब दूसरे फेज के तहत शौचालय निर्माण के लिए भारी भरकम बजट शासन की ओर से स्वीकृत किया जा चुका है। शौचालय निर्माण सरकार की प्रमुख योजनाओं में एक है। इसे लेकर आए दिन समीक्षा बैठकों में कार्य पूरा कराने को लेकर निर्देश दिया जा रहा है। बावजूद इसके ब्लाक समेत ग्राम पंचायत स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। इन ब्लाकों के एडीओ पंचायत पर हुई कार्रवाई
सीडीओ की कार्रवाई की जद में खुटहन ब्लाक के उमेश पाठक, विनय कुमार यादव, रवि प्रकाश यादव व विनय चौरसिया।
बरसठी ब्लाक के अंजली श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता व सौरभ दुबे। रामनगर ब्लाक के शैलेंद्र सिंह व पंकज गौतम। जलालपुर ब्लाक की सरला गौड़ आयी हैं।

Related

news 8537142667077223317

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item