पुलिस के जवानों ने किया दंगा नियंत्रण का सांकेतिक पूर्वाभ्यास

 जौनपुर।  सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या पर फैसले से पूर्व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस के जवानों ने केराकत कोतवाली के पीछे मैदान में माकड्रिल तथा दंगा नियंत्रण का सांकेतिक प्रदर्शन कर पूर्वाभ्यास किया।
शाम लगभग पांच बजे पुलिस के सभी जवान हेलमेट, बाडीप्रोटेक्टर पहनकर व डंडा लेकर मैदान में पहुंचे। जहां एसएसआइ हरिप्रकाश ने सभी को अकस्मात होने वाली विपरीत तरह की घटना या दंगे पर भीड़ के उग्र होने पर उन्हें काबू में कैसे रखा जाए, इसके बारे में बताया। इसके बाद दंगा नियंत्रण का सांकेतिक पूर्वाभ्यास किया। पूर्वाभ्यास में कुछ बाहरी लोगों को बुलाया गया था जो पुलिस पर लगातार पत्थरबाजी कर रहे थे और उन्हें रोकने के लिए पुलिस अपना बचाव करते हुए लगातार डंडे पीटकर उन्हें भगा रही थी। पुलिस के इस प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही। लगभग एक घंटे तक यह अभ्यास चला। दंगा नियंत्रण में भाग लेने वालों में प्रभुनाथ यादव, दिनेश यादव, संजय सिंह, संजय यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रियंका भारती, नन्दलाल, राकेश, महावीर, खुर्शीद आलम, अशोक आदि रहे।

Related

news 1705342132156598637

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item