नातिया कलाम पेश कर खूब बटोरी वाहवाही

जौनपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नवी की तैयारी शहर में बड़े ही उत्साह के साथ शुरू हो गई है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में अंजुमनों द्वारा नातिया कलाम ए पेश किया जा रहा है। मीरमस्त स्थित मदीना मस्जिद के निकट गुरुवार को
जलसा सीरत उन नबी (स.अ.व.)व मिलादे अकबर बड़े ही अकीदत के साथ संपन्न हुआ। बाद नमाज ऐशा हुए इस जलसे का आगाज शेर मस्जिद के पेश इमाम मौलाना कारी जिया जौनपुरी ने तिलावते कलाम ए पाक से किया। हसीन जौनपुरी ने नाते नबी का नजराना पेश किया तो महफिल मंे नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर की सदाएं  गूंजने  लगी।
मौलाना क्यामुद्दीन ने जलसे को खिताब करते हुए नबी की आमद पर लोगों को उनकी सीरत पर चलने की नसीहत दी और पांच वक्त की नमाज की पाबंदी पर जोर दिया। अंजुमन मजहबे इस्लाम स्थित मदीना मस्जिद के बच्चों ने नातिया कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। अंजुमन के सदर और मरकजी सीरत कमेटी के नायब सदर शकील मंसूरी ने बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि जश्ने ईद मिलादुन्नवी के मौके पर शहर को भव्य तरीके से सजाने में अपनी योगदान दें। पूर्व विधायक हाजी अफजाल व मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व सदर शकील अहमद, सभासद डा. हसीन बबलू ने युवाओं को नमाज के प्रति पाबन्द होने पर जोर दिया। कहा अपना कीमती समय समाज के गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए लगायें। इस मौके पर मरकजी सीरत कमेटी के सदर अरशद कुरैशी, मोहम्मद ताबिश छोटू, जफर शेरू, मौलाना साद, फिरोज अहमद पप्पू, इरशाद मंसूरी, अदनान, अयान, वाहिद मंसूरी, अल्तमस अन्य  उपस्थित रहे।

Related

news 9103779803678544294

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item