एक शिक्षक निलंबित, दो अधिकारियों का वेतन रूका

जौनपुर। जिलाधिकारी लापरवाह अधिकारियों और शिक्षको के खिलाफ अभियान जारी रखा है। जिसका परिणाम है कि आज एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को निलंबित किया गया तथा दो अफसरो का एक दिन का वेतन रोका गया है।  इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कुछ दिन पूर्व अनुपस्थित रहने पर डीआइओएस बृजेश कुमार मिश्र व डीआईओ का एक दिन का वेतन रोक दिया। यह कार्रवाई उनके द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि यह दोनों अधिकारी जब तक अपना स्पष्टीकरण नहीं देंगे तब तक एक दिन का वेतन रूका रहेगा। 
वहीं रामनगर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर में तैनात सहायक अध्यापक के रूप में तैनात सुशील सिंह के खिलाफ हत्या समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गवंई राजनीति के चलते हुई इस कार्रवाई के बाद से बीते 25 सितंबर से वह जिला कारागार में बन्द हैं। इसकी रिपोर्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने रामनगर ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) मंगरूराम को दी। जिसके बाद बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को उक्त शिक्षक को निलंबित करते हुए रिपोर्ट डीएम दिनेश कुमार सिंह को भेज दिया है। इस संबंध में बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में भी चार शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है। जो विभिन्न गंभीर धाराओं में जिला कारागार में बन्द चल रहे हैं।

Related

news 5176226440458838272

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item