दो लाख के आभूषण उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_357.html
जौनपुर। मड़ियाहूं व मछलीशहर क्षेत्र में रविवार की राता चोरी की अलग-अलग
घटनाओं में पांच हजार की नकदी व दो लाख के आभूषण की चोरी हो गई वहीं
मछलीशहर तहसील परिसर स्थित कैंटीन का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव निवासी श्रीकांत पांडे के मकान में छत के सहारे घुसे चोर अलमारी तोड़कर उसमें रखा 5000 नकदी सहित दो लाख का आभूषण उठा ले गए। सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
उधर मछलीशहर तहसील परिसर स्थित कैंटीन की गुमटी का ताला काटकर चोरों ने अन्दर रखा बर्तन आदि चुरा लिया। ग्राम जमालपुर निवासी कैंटीन संचालक त्रिभुवन सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।
कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव निवासी श्रीकांत पांडे के मकान में छत के सहारे घुसे चोर अलमारी तोड़कर उसमें रखा 5000 नकदी सहित दो लाख का आभूषण उठा ले गए। सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
उधर मछलीशहर तहसील परिसर स्थित कैंटीन की गुमटी का ताला काटकर चोरों ने अन्दर रखा बर्तन आदि चुरा लिया। ग्राम जमालपुर निवासी कैंटीन संचालक त्रिभुवन सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।