L I C एजेंट समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/11/l-i-c.html
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट समेत तीन के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी प्रति कोर्ट में दाखिल की है। आरोप है कि एजेंट
ने फर्जी रसीदें देकर 2.42 लाख रुपये हड़प लिया।
डा. मनोज कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी कि उन्होंने जान-पहचान होने के नाते एजेंट धीरज से अपना व परिवार के कुछ लोगों का जीवन बीमा कराया था। एजेंट ने उनकी पत्नी का बांड छोड़कर समस्त पालिसियों का बांड 28 मई 2014 को दिया। समस्त पालिसी की किस्तें जमा करने के लिए वादी से धीरज नकद रुपये लेता रहा। फर्जी कूटरचित रसीद कुछ रुपये जमा होने की उसने दी थी। शक होने पर गत 18 अक्टूबर 2019 को एलआइसी कार्यालय जाने पर वादी से धीरज द्वारा की गई धोखाधड़ी का खुलासा हुआ हुआ। धीरज ने वादी के साथ विश्वासघात कर 2,42,263 रुपये हड़प लिया। पूछताछ करने धीरज के घर जाने पर उसके परिजनों ने जान से मार डालने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने एजेंट धीरज व दो अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली। कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है।
डा. मनोज कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी कि उन्होंने जान-पहचान होने के नाते एजेंट धीरज से अपना व परिवार के कुछ लोगों का जीवन बीमा कराया था। एजेंट ने उनकी पत्नी का बांड छोड़कर समस्त पालिसियों का बांड 28 मई 2014 को दिया। समस्त पालिसी की किस्तें जमा करने के लिए वादी से धीरज नकद रुपये लेता रहा। फर्जी कूटरचित रसीद कुछ रुपये जमा होने की उसने दी थी। शक होने पर गत 18 अक्टूबर 2019 को एलआइसी कार्यालय जाने पर वादी से धीरज द्वारा की गई धोखाधड़ी का खुलासा हुआ हुआ। धीरज ने वादी के साथ विश्वासघात कर 2,42,263 रुपये हड़प लिया। पूछताछ करने धीरज के घर जाने पर उसके परिजनों ने जान से मार डालने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने एजेंट धीरज व दो अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली। कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है।