तोड़फोड़ , बवाल के मामले में छह नामजद व 50 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जौनपुर। शाहगंज नगर में अयोध्या मार्ग स्थित ताखा पश्चिम गांव के पास रविवार को स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद हुए बवाल में पुलिस ने छह नामजद व 50 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें तीन नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
दुर्घटना में बाइक सवार दिलीप कुमार यादव निवासी मड़वा मोहिउद्दीनपुर की मौत हो गई थी। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को पकड़कर पीटने के बाद बंधक बना लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस के शव कब्जे में लेने के दौरान कथित तौर पर मृतक के स्वजनों से दु‌र्व्यवहार करने पर उग्र हो गई भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें दो सिपाहियों के जख्मी होने पर कोतवाल व अन्य पुलिसकर्मी वहां से चले गए। इसके बाद सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव सर्किल के अन्य थानों की फोर्स लेकर पहुंचे। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई थीं। पथराव में पुलिस वाहन सहित आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। पुलिस ने पथराव, तोड़फोड़ व बवाल के आरोप में ताखा पूरब गांव के प्रधान मूलचंद यादव के पुत्र विशाल यादव व पड़ोसी जिले आजमगढ़ के पंवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी सूरज यादव, धर्मेंद्र यादव, दिलीप यादव, संदीप यादव व यशवंत यादव व 50 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। नामजद आरोपितों में से तीन विशाल यादव, सूरज व धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Related

news 1257729396887580198

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item