सभासद - ईओ का तकरार बरकरार , ठप रहा कार्य
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_834.html
जौनपुर। नगर पालिका जौनपुर में अधिशासी अधिकारी को कार्यमुक्त करने के बोर्ड के फैसले के बाद भी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में सभासद ने प्रस्ताव की कॉपी को जिलाधिकारी के समक्ष रखकर अपनी बात बताई। वहीं डीएम ने इस पर ईओ व सभासदों को समझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया, फिर भी पहल बेअसर साबित हुई। जिसका परिणाम रहा कि सोमवार को ईओ कक्ष में नहीं बैठ सके। उनके कार्यालय में बैठकर काम न करने देने को लेकर सभासद दिनभर डंटे रहे।
शुक्रवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में ईओ आरके प्रसाद को चेयरमैन व सभासदों ने सर्वसम्मति से कार्यमुक्त करने के प्रस्ताव पर सहमति दी। इसके बाद चेयरमैन के हाथों सभासदों ने उनके कक्ष में ताला बंद करवाया। बोर्ड की सहमति पर ही ईओ के वाहन व चालक को भी बुला लिया गया। मामला बढ़ता देखकर डीएम ने ईओ को बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली। रविवार को सभासदों ने जिलाधिकारी को अपने प्रस्ताव व कार्यमुक्त किए जाने वाली नियमावली से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को शांति से रहकर नगर पालिका का विकास करने की बात कही।