पैसे को लेकर हुई जमकर मारपीट, लड़की का सिर फटा
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_979.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के चकदोस्त दियावां गांव में सोमवार को समूह के पैसे को लेकर
हुई मारपीट में लड़की का सिर फट गया। उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल
रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहम्मद अनीस व उनकी पत्नी आसिया ने समूह में किस्तों में 30 हजार रुपये
जमा किए थे लेकिन उन्हें 15 हजार रुपये ही मिले। पड़ोस में रहने वाली समूह
की अध्यक्ष बदरून्निशां से इसी को लेकर कहासुनी होने लगी। बदरून्निशा का
आरोप है कि अनीश और उसकी पत्नी ने उनकी बेटी ताइशा बानो को डंडे से मारकर
सिर फोड़ दिया। पुलिस दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनीश को गिरफ्तार कर
लिया।