मारपीट की घटनाओं में 17 लोग घायल

जौनपुर।  जिले में अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में 17 लोग घायल हो गए। सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
नेवढि़या थाना क्षेत्र के परेवा गांव में महेंद्र कुमार व बाबूराम पक्षों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार को दोपहर जमकर लाठी-डंडे चल गए। एक पक्ष से महेंद्र कुमार, विकास कुमार, त्रिलोकी, इंद्रेश, राज बहादुर व राजधारी जबकि दूसरे पक्ष से बाबूराम, सुरेंद्र कुमार, बाबूलाल, अजय कुमार, लोटन राम, आरती, मीता व निशा घायल हो गई। पुलिस ने सीएचसी रामनगर ले जाकर सभी का उपचार कराया। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला में सोमवार को नजमुल हसन व फैजान हसन और बबलू के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार रोड स्थित एक ढाबे पर किसी बात को लेकर कुछ लोगों ने फरीदाबाद गांव निवासी नितेश व राजेश को मार पीटकर घायल कर दिया। सीएचसी सुजानगंज से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दो नामजद सहित सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related

news 5222173148862640696

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item