नवजात शिशु मिलने से सनसनी
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_662.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के बरहूपुर गांव में लावारिस नवजात शिशु
मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बच्चे के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चाइल्ड
केयर सेंटर भेजने की बात कही है। उक्त गांव में बेनी माधव यादव के घर के
पीछे सोमवार की भोर में पुआल के ढेर पर कपड़े में लपेट कर रखे नवजात बच्चे
पर उनकी बहू श्वेता की निगाह पड़ी। उसने परिवारवालों को जानकारी दी। मौके पर
ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एसआइ वासुदेव
यादव सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे को स्वास्थ्य परीक्षण के
लिए सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने बच्चे को पूर्ण स्वस्थ बताया। बेनी माधव के
पुत्र बलराम यादव व पुत्रवधू श्वेता बच्चे को गोद लेना चाहते थे लेकिन
कानूनी अड़चनें सामने आ गईं। एसआइ वासुदेव यादव ने कहा कि दंपती चाहे तो
चाइल्ड केयर में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बच्चे को गोद ले सकते
हैं।