सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_939.html
जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलजारगंज बाजार के समीप
सड़क हादसे में साइकिल सवार मजदूर रइया गांव निवासी सुनताज (40) की मौत हो
गई। सोमवार की देर शाम सुनताज प्रतापगंज बाजार से मजदूरी कर घर लौट रहा था।
गुलजारगंज बाजार में मछलीशहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने
धक्का मार दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक स्कार्पियो
लेकर भागने लगा। कुछ युवक रोकने के लिए पथराव करने लगे। चालक थाने के समीप
शारदा सहायक नहर पर स्कार्पियो खड़ी कर भाग गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में
ले लिया। सुनताज घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। मौत की खबर लगते ही स्वजनों
में कोहराम मच गया।