ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलवाई बाजार के समीप गुरुवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।  बताते हैं कि खुटहन थाना क्षेत्र के (शेरपुर) छित्तूपुर गांव निवासी शैलेंद्र साहू (30) पुत्र पन्नालाल अपनी बाइक से छोटे भाई जितेंद्र कुमार (25) के साथ अम्बेडकर नगर जनपद से एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सुबह घर वापस आ रहे थे कि बेलवाई बाजार के समीप सामने से आ रही ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटा भाई जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल भाई को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। वहीं परिवार में मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Related

news 6436788076618957899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item