कला अध्यापकों के द्वारा शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कराई जाएगी वॉल पेंटिंग
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_486.html
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कला अध्यापकों के द्वारा शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। उन्होंने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि विद्यालय में पठन-पाठन एवं साफ सफाई तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय आने पर उन्हें दीवाल आवंटित की जाएगी और कला अध्यापक बतायेगे कि इस दीवाल पर क्या पेंटिंग की जाए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र सहित जिले के समस्त कला अध्यापक उपस्थित रहे।