छात्रा समेत तीन लोगों की मौत

जौनपुर। शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर कोचिग जा रही छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मड़ियाहूं में छात्रा की मौत से आक्रोशित छात्रों ने हादसा करने वाले ट्रक को फूंककर लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस के समझाने-बुझाने पर दो घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त हुआ। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बदौंवा गांव निवासी विजय शंकर मिश्रा की पुत्री निशा देवी (16) चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल जोगापुर में 11 वीं की छात्रा थी। स्कूल की छुट्टी के बाद निशा मड़ियाहूं कस्बे में साइकिल से कोचिग में पढ़ने जा रही थी। सती माई तिराहे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे आक्रोशित छात्रों ने रास्ता जाम कर दिया। कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय के समझाने-बुझाने के प्रयास के दौरान छात्रों ने ट्रक पर पथराव कर उसे आग के हवाले कर दिया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए सर्किल के सभी थानों की फोर्स बुला ली गई। एसपी रवि शंकर छवि, मड़ियाहूं के एसडीएम कौशलेंद्र मिश्र, सीओ अवधेश शुक्ला भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, छात्र कोतवाली तिराहे पर सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। विद्यालय प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने छात्रों को फटकार लगाकर हटाया। करीब दो घंटे तक रास्ता जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे मरीज व स्कूली बच्चे बिलबिलाते रहे। ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज करने में जुटी है। इसी तरह मड़ियाहूं नगर में रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने आया गोपीगंज (भदोही) निवासी अनुज गुप्ता (18) शुक्रवार की सुबह बाइक से घर लौट रहा था। रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, जौनपुर से केराकत की तरफ जा रहे जितेंद्र यादव (35) निवासी औरी केराकत व वरुण माली निवासी तारापुर कालोनी शहर कोतवाली अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिरने से घायल हो गए वहीं बाइक चला रहे वरुण माली निवासी तारापुर कालोनी जौनपुर घायल हो गए। चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज कमलेश कुमार ने घायलों को सीएचसी मुफ्तीगंज पहुंचाया। डाक्टरों ने जितेंद्र यादव को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वरुण किसी शादी में स्टेज सजाने केराकत की तरफ जा रहा था। रास्ते में जितेंद्र लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गया था। घटना के बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया।

Related

news 1996693749203075366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item