प्याज़ की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि को वापस ले मोदी सरकार : सत्यवीर सिंह

जौनपुर। देश भर में प्याज़ की कीमतें आसमान छु रही हैं लोग पीड़ित हैं लेकिन मोदी सरकार प्याज़ कीमतों में अंकुश लगाने का नाम नहीं ले रही है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह बातें  युथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने आज शहर के चहारसू चौराहे पर प्याज़ की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ प्रर्दशन के दौरान मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्याज़ की अत्याधिक बढ़ती कीमतों से समाज का हर वर्ग पीड़ित है उन्होंने कहा कि किसानों की प्याज़ को कम मुल्यों में लेकर बड़े बड़े व्यापारी कालाबाजारी करने का कार्य कर रहें जिस अंकुश लगाने में मोदी सरकार विफल है, उन्होंने कहा कि जल्द ही प्याज़ की कीमतों पर भाजपा सरकार अंकुश नहीं लगाती तो जनपद जौनपुर में होगा बड़ा आंदोलन होगा।
एन‌एसयुआई के जिला अध्यक्ष शिखर दि्वेदी ने कहा कि लगातार बढ़ रही प्याज़ की कीमतों पर अंकुश न लगा पाने का स्पष्ट प्रमाण है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है देश व प्रदेश में गुण्डा राज, भ्रष्टाचार, माफिया राज अपने चर्म पर है बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं आम हो चुकी है बहन बेटियों का घरों से निकलना दूभर हो गया है, बीते दिनों की हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी के साथ घटी घटना मोदी सरकार के पर बड़ा धब्बा है, 
पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्याज़ बेचकर बढ़ रहे प्याज़ के मुल्यों पर अपना विरोध दर्ज कराया, इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज़ खान,जय मंगल यादव, मोनू राजभर, विवेक सिंह सफ्फू, होज़ैफा खान, विशाल खत्री, सृजन सिंह सत्यम श्रीवास्तव  अमन विश्वकर्मा रोशन सिंह सैनी विशाल गुप्ता शिवेंद्र प्रताप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

Related

featured 7261623393022958426

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item