जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनता की सुनी समस्या

जौनपुर। जनपद के समस्त थानों में विषेष थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें कुल 182 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 72 शिकायतों का निस्तारण थाना स्तर पर ही कर दिया गया एवं  16 शिकायतों  के निस्तारण हेतु गांव में टीम भेजी गयी। इस प्रकार कुल 88 शिकायतों का निस्तारण हुआ। शेष 143 शिकायतों को अगले कार्य दिवसों में टीम भेजा कर निस्तारण कराया जायेगा।
                थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी द्वारा सिकरारा थाने पर थाना समाधान दिवस में 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का लेखपाल, कानूनगो तथा पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करके मामले में उचित कार्रवाई करते हुए निस्तारण करेंगे। ग्राम खानापट्टी के संतोष कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई कि वह अपनी जमीन पर मकान बनवा रहे थे जिसे उनके चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह द्वारा रुकवा दिया गया है जबकि उनका बटवारा 35 वर्ष पूर्व हो चुका है, जिलाधिकारी ने प्रकरण में लेखपाल, कानूनगो तथा दरोगा को मौके पर जाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के मामलों में दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। थाना समाधान दिवस में ज्यादातर भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिलाधिकारी द्वारा जिन्हें शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
                  थाना मडि़याहूॅ में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व), थाना जफराबाद में नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, संबंधित राजस्व निरीक्षक रोस्टर के अनुसार अपने निर्धारित थाने में उपस्थित रहे तथा पुलिस विभाग व नगर पालिका/नगर पंचायत की टीमें भी मौजूद रही। पूर्व की अवषेष शिकायतों में से 132 शिकायतों का निस्तारण आज टीम भेज कर मौके पर किया गया। इसी प्रकार कुल 363 शिकायतों के सापेक्ष 220 शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया गया।

Related

featured 58891377070629912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item